मधेपुरा, अक्टूबर 6 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। आंधी-बारिश का प्रकोप इतना भयावह था कि लगभग 300 कच्चा घर व झोपड़ी न केवल क्षतिग्रस्त हो गए बल्कि झोपड़ी उड़कर दूर बिखर गए। आंधी व बारिश का सबसे भयावह रूप औराय और पूरबी खेरोह में दिखायी दिया। बड़ी संख्या में कच्चे मकान और पेड़ धाराशाही हो गए। बिजली के कई पोल, तार और ट्रांसफार्मर टूटकर नीचे आ गया। नल जल पानी टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। आंधी और बारिश के रूप में आफत देख लोग खुद की और अपने परिवार के सदस्यों की जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लगभग एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान एक वृद्ध महिला की मौत के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो गए। कई मवेशी के भी मरने की बात कही जा रही है। प्राकृतिक आपदा में लगभग तीन सौ परिवारों का आश...