प्रयागराज, मई 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। एक सप्ताह से सक्रिय रहा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार रात मुसीबत बन कर टूटा। रात 9:40 बजे गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। कड़कती बिजली के बीच आंधी-पानी ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों के किनारे लगी होर्डिंग व कई पेड़ टूटकर गिर गए जिससे रास्ता बंदा हो गया। मौसम में अचानक हुए बदलाव के बीच बिजली विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर बिजली काट दी। आंधी चलने से सड़कों पर चल रहे वाहनों को भी जगह-जगह रोकना पड़ा। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस होने से दिन में जहां पसीना छूट रहा था वहीं रात में झमाझम बारिश के आंधी चलने लगी। बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्यसियस दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को 22.7 डिग्री सेल्सियस था। यानी 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। मौसम विभाग ने तीनों त...