मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। प्रखंडों में गुरुवार की शाम आंधी और बारिश संग ओलावृष्टि से गेहूं की तैयार फसल बर्बाद हो गई। वहीं, लीची और आम को भी नुकसान हुआ है। औराई : बारिश से हलिमपुर बभनगामा, राजखंड, रतवारा, अमनौर, अतरार, बैगना बसुआ समेत कई जगहों पर गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। राजखंड के किसान कृष्णकांत शाही, बेचन महतो ने बताया कि आंधी व ओलावृष्टि से आम व लीची की फसलों को नुकसान हुआ है। बैगना से वरिष्ठ किसान हरिओम कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से क्षति फसलों की भरपाई नहीं की जा सकती। बंदरा : तेपरी के किसान मनीष ठाकुर ने बताया कि दलहन और सब्जी की फसल को फायदा हुआ है, लेकिन आम व लीची को हवा से नुकसान है। किसान सलाहकार अनिल गुप्ता ने बताया कि खेत में लगे गेहूं की फसल भीग गई है। मूंग और मक्के की फसल को बारिश से फायदा होगा। इधर, हवा ...