बेगुसराय, अप्रैल 13 -- बेगूसराय/बछवाड़ा, हिटी। शनिवार की रात अचानक आई आंधी- पानी व वज्रपात के कारण जिले के विभिन्न इलाकों में 12 से 14 घंटे तक लगातार बिजली की आपूर्ति गुल रही। कई इलाकों में तो रविवार को दिनभर में सिर्फ एक से दो घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति हुई। साथ ही, समाचार प्रेषण तक बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी। विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा से जुड़े सभी फीडरों में बिजली की आपूर्ति करीब 12 घंटे तक पूरी तरह ठप रही। बछवाड़ा व गौड़ा के बीच 33 हजार केवीए विद्युत तार पर कई जगह पेड़ गिर जाने से रविवार की शाम तक बछवाड़ा, तेघड़ा व भगवानपुर प्रखंडों के कई फीडरों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रही। विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा के सभी फीडरों में शनिवार की रात करीब 11 बजे से रविवार की दोपहर 12:00 बजे तक बिजली गुल रही। विद्युत सहायक अभियं...