बेगुसराय, अप्रैल 18 -- बरौनी,निज संवाददाता। चार दशक से अधिक समय पूर्व बने इंदिरा आवास के जर्जर हो चुके भवन में आज भी कई परिवार रहने को विवश हैं। आंधी-वर्षा के दौरान हमेशा इन लोगों की जान जोखिम में ही रहती है। जर्जर मकान कब धराशायी हो जाए, इस आशंका से ये लोग सहमे रहते हैं। गुरुवार की देर रात आई आंधी व मूसलाधार बारिश के कारण एक परिवार के घर की छत पूरी तरह से टूट कर ज़मीन पर गिर पड़ी। हालांकि, इस घटना में किसी की जान व माल का नुकसान नहीं हुआ है। उक्त मामला तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया एक, वार्ड 7 दास मोहल्ला बरौनी का है। मूसलाधार बारिश के कारण स्थानीय निवासी शंकर दास के मकान की छत धराशायी हो गई। पीड़ित शंकर दास व उनकी पत्नी सीता देवी ने बताया कि वह परिवार के संग जर्जर मकान में सोये हुये थे। ज़ब रात में तेज़ हवा चली तो छत के दरकने की आवाज़...