अयोध्या, मई 12 -- अयोध्या, संवाददाता। मौसम में बार-बार आ रहे बदलावों का असर आम लोगों पर पड़ने के साथ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा रहा है। रविवार को दोपहर में आई आंधी के कारण जिले में 200 से अधिक बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। कई ट्रांसफार्मर भी डैमेज हो गए। कई किलोमीटर की एलटी और 11केवी के तार भी टूट कर गिरने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर भी असर दिखा। सबसे अधिक नुकसान जिले के मिल्कीपुर और रुदौली क्षेत्र में हुआ है। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि करीब 200 पोल टूटे हैं। 11केवी के एलटी के साथ मिल्कीपुर क्षेत्र, रुदौली क्षेत्र में 11 केवी की लाइने टूटी हैं। तार गिरने और ट्रांसफार्मर के डैमेज होने से विभाग को 10 लाखरुपए से अधिक की क्षति होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 33केवी लाइन को कोई नुकसान ...