फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 12 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। आंधी और बारिश ने शुक्रवार की रात दस बजे के बाद शहर से देहात तक की बिजली आपूर्ति बिगाड़ दी। शहर मे जहां 70 तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 80 बिजली के खंभे गिर गये। 3 ट्रांसफार्मर भी डैमेज हो गये। दिन भर बिजली को लेकर हाहाकार मचा रहा।कहीं आपूर्ति चालू हुयी तो कहीं व्यवस्था बनाने में टीमें लगी रहीं। रात भर शहर में ब्लेक आउट रहा बड़े इलाके में लोग परेशान रहे। शहर के ठंडी सड़क, जसमई, लकूला, पांचालघाट, कुटरा, भोलेपुर के बिजली उपकेंद्र रात में जो आंधी आयी उसके चलते बंद हो गये। लाइनों पर कई जगह पेड़ टूटकर गिर पड़े। कई जगह खंभे टूट गये। जसमईउपकेंद्र के क्षेत्र में 12, ठंडी सड़क क्षेत्र मेे 13, लकूला क्षेत्र में 6, पांचालघाट इलाके में 7, कुटरा क्षेत्र में 13, भोलेपुर क्षेत्र में 12 पोल गिर गये।...