मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुशहरी, हिसं। मणिका हरिकेश पंचायत के नया गांव वार्ड 9 में सोमवार की रात करीब 12 बजे आंधी में बरगद के पेड़ की डाल टूट गई। इसमें किशोरी साह, विजेंद्र साह, शंभु साह के घर सहित ऑटो और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। भागने के दौरान किशोरी साह की पत्नी अनीता देवी के हाथ में चोट लग गई। पीड़ितों ने बताया कि बारिश के कारण जगे हुए थे, तभी डाल टूट कर घरों पर गिर गई। खुले आसमान के नीचे पॉलीथिन शीट टांगकर लोग रह रहे हैं। मुखिया तरुण पासवान ने बताया कि सीओ को सूचना दी गई है। राजस्व कर्मी मो. शाद ने मंगलवार को जांच की है। इधर, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकारी राहत उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...