बदायूं, मई 22 -- बदायूं। आंधी में पेड़ गिरने से गिरी दीवार के मलबे में दबकर दिव्यांग महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के सिद्धपुर गांव में बुधवार रात को हुआ। यहां के रहने वाले राम अवतार का परिवार घर में बने टीन शेड के नीचे सो रहा था। रात में अचानक तेज आंधी आई, जिसमें एक पेड़ उनके टीन शेड पर आ गिरा। इससे शेड की दीवार ढह गई और मलबे में दबकर राम अवतार की पत्नी अनीता की मौत हो गई। अनीता दिव्यांग थीं और हाथ-पैर से लाचार थीं, इस कारण वह चारपाई से उठ नहीं सकीं। घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य भी वहीं सो रहे थे, लेकिन वे दूसरी ओर थे, इसलिए उन्हें केवल मामूली चोटें आईं। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे अनीता के परिजनों ...