मुजफ्फरपुर, जून 7 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की पिरोई समसुद्दीन पंचायत के पिरोई गांव में गुरुवार की रात करीब दो बजे आंधी में बरगद के पेड़ की मोटी डाल टूट कर बथान पर गिर गई। इसमें दबकर गेनालाल सिंह (75) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी जयराम तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। वहीं, जेसीबी मंगवाकर डाल को काट कर हटाया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गेनालाल सिंह रोजाना घर से भोजन कर बथान पर सोते थे। गेनालाल की पोती की दो जून को शादी हुई थी। गुरुवार की रात चतुर्थी की रस्म थी। अचानक से खुशियां मातम में बदल गईं। उन्हें दो बेटे हैं और दोनों अलग-अलग रहते हैं। एक बेटे के साथ गेनालाल साह रहते थे। परिजनों ने बताया कि लोग देर रात तक जगे थे। करीब दो बजे के आसपास आंधी ...