गौरीगंज, मई 11 -- जगदीशपुर। रविवार दोपहर आई तेज आंधी और बारिश ने पूरे क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। आंधी में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से टडिया मजरे मडवा गांव की एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। वहीं आंधी-पानी के कारण आसपास के कई इलाकों में दर्जनों पेड़ गिर गए और टीन शेड उड़ गए। आंधी के कारण कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित होने से आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रविवार की दोपहर को फिर मौसम ने करवट बदली। दोपहर में तेज आंधी के साथ बरसात शुरू हुई। जिसके कारण आम लोगों को गर्मी से राहत मिली। मगर आंधी ने क्षेत्र में काफी तबाही मचाई। जगदीशपुर क्षेत्र के मडवा गांव निवासी श्यामा (55) आंधी आने पर बाग में आम बीनने गई थीं। इसी दौरान तेज आंधी में आम के पेड़ की एक बड़ी डाल टूटकर श्यामा के ऊपर ही गिर गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो ग...