मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-पूसा रोड स्थित भटौलीया मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर आंधी व बारिश में सूखा पेड़ उखड़ कर ऑटो पर गिर गया, जिसमें ऑटो सवार यात्री बाल-बाल बच गए। ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने गिरे सूखे पेड़ की कटाई कर सड़क से हटाया। करीब एक घंटे बाद आवागमन सुचारू हुआ। पोल गिरने से बिजली बाधित : थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर पोल और तार गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मुशहरी पीएचसी और थाना के बीच दो पोल और तार टूट गया है। इसके अलावा बीएड कॉलेज के पास भी दो पोल गिर गया है। शाम में द्वारिकानगर और बिंदा पावर सब स्टेशन से कई गांवों में आपूर्ति शुरू की गई। कनीय विद्युत अभियंता राकेश कुमार भारती ने बताया कि गुरुवार को मुशहरी प्रखंड चौक और मनिका विशुनपुर चांद में व...