हाजीपुर, मई 14 -- जंदाहा संवाद सूत्र सोमवार की रात आई आंधी में प्रखंड क्षेत्र के महीपुरा गांव में एक विशाल पीपल का पेड़ दो घरों पर गिरा। दोनों का घर एवं एक किराना दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया है कि सोमवार की रात आई आंधी तूफान से महीपुरा गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी सुशील रजक एवं परशुराम रजक के दरवाजे के सामने सरकारी जमीन में लगा पीपल का बहुत पुराना पेड़ एक घर एवं दूसरा ईंट के किराना दुकान पर एस्बेस्टस चढ़ाया गया था। वह क्षतिग्रस्त हो गया। यह तो संयोग था कि घर में कोई व्यक्ति नहीं था। वरना हादसा हो जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...