कानपुर, मई 22 -- कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद में बुधवार रात आई तेज आंधी व बारिश में दीवार गिरने से चालीस साल के शंभू शरण पुत्र सियाराम व पैतीस साल की संगीता पत्नी वकील घायल हो गई । दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी शिवली लाया गया। इलाज के दौरान सीएचसी शिवली में संगीता की मौत हो गई,जबकि शंभू शरण को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल से भेजी गई सूचना पर शिवली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया की आंधी में दीवार गिरने से महिला की मौत हुई है, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...