फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 12 -- कायमगंज, संवाददाता। क्षेत्र में शुक्रवार रात अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवाओं ने घरों में पड़ी टीन उड़ा दीं। विशालकाय पेड़ धराशाई हो गए और फसलों को भारी नुकसान हुआ। टीन गिरने से गृहस्वामी घायल हुआ है। जबकि कई घटनाएं बाल-बाल टलीं। प्रशासन ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है और दैवीय आपदा विभाग को निर्देशित किया है। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे कायमगंज क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। उलियापुर गांव में रनवीर सिंह के घर पर रखी टीन उड़कर उनके ऊपर जा गिरी, जिससे वह घायल हो गए। परिजन उन्हें लेकर आनन-फानन अस्पातल ले गए। वहीं लुधइया के रघुवीर सिंह की दुकान की ऊपर की मंजिल से एक बड़ी टीन शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन के ऊपर जा गिरी, गनीमत रही वह बच गया। इस गा...