बहराइच, मई 12 -- बहराइच,संवाददाता। मौसम के बदले करवट के बाद रविवार की देर रात तराई में तेज आंधी व पानी ने जमकर तबाही मचाई है। हवाओं के झोंकों से बिजली के पोल जमींदोज हो गए हैं। विशालकाय पेड़ भी धराशाई होने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे 100 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति 20 से अधिक घंटों से प्रभावित है। मामूली फाल्ट दुरुस्त कर कुछ गांवों की आपूर्ति बहाल की गई है। आंधी व ओलावृष्टि से आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। तराई में सक्रिय विक्षोभ की वजह से रविवार को दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज देर रात आंधी-पानी लेकर आया। 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने लगी। गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। आधीरात तक रुक-रुककर हुई बारिश में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में जलभराव की वजह बना तो हवाओं के झोंकों से सर्वाधिक नुकसा...