बिजनौर, मई 24 -- थाना हीमपुदीपा क्षेत्र के गांव सिसौना में आंधी से टूटकर गिरे पेड़ से टकराकर गुरुवार रात एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। नगर के मोहल्ला पतियापाड़ा निवासी 20 वर्षीय राजकुमार पुत्र यशवीर सिंह गुरुवार शाम अपने दोस्त रौनिया निवासी नितिन कुमार पुत्र बृजपाल, देव कुमार पुत्र देवी सिंह के साथ बाइक पर रौनिया निवासी लवी पुत्र दयाराम सिंह की जन्मदिन पार्टी में हल्दौर गए थे। पार्टी के बाद रात में ही राजकुमार, नितिन व देव कुमार एक ही बाइक पर जबकि लवी अलग बाइक से आ रहा था। सिसौना गांव में सड़क किनारे आंधी में टूटकर गिरे पेड़ से राजकुमार की बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार तीनों युवक गिर गए और घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को ...