गंगापार, जून 1 -- हल्की आंधी के चलते मांडा क्षेत्र के ज्यादातर गांवों की बिजली बीस घंटे तक गायब रही, जिससे बिजली के अभाव में पेयजल आपूर्ति भी न होने से भीषण गर्मी में बिजली पानी के बिना उपभोक्ता तड़पते रहे। मांडा क्षेत्र के हाटा, भारतगंज, मांडा रोड, सुरवांदलापुर, नेवढ़िया आदि विद्युत उप केंद्रों से संबंधित मांडा क्षेत्र के 190 गांवों की बिजली शनिवार सायं हल्के हवा के झोंके के साथ तमाम जर्जर विद्युत तार टूटने के कारण गायब हो गयी। गायब बिजली रविवार सुबह जर्जर तार बनने के बाद दोपहर 11 तक बहाल हो पायी। इसके अलावा मांडा रोड उपकेंद्र से संबंधित खवास का तारा फीडर के एक दर्जन ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांवों में केबलीकरण के चलते प्रतिदिन सुबह सात बजे से सायं 6:40 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। शनिवार को सायं छ बजे ही तेज हवा और आंधी के चलते कई...