लखीमपुरखीरी, मई 22 -- फूलबेहड़। बुधवार की सुबह आई तेज आंधी से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ। ग्रंट नं. 12 में आंधी से टिनशेड उड़कर बुजुर्ग महिला पर गिर गयी। इससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के ग्रंट नं. 12 गांव निवासी 75 वर्षीय फुलवासा पत्नी स्व. मैकू बुधवार सुबह घर में दीवार पर पड़ी टीनशेड के नीचे सो रही थी। इसी दौरान सुबह अचानक तेज आंधी तूफान आ गया। इससे दीवार पर पड़ी टिनशेड उड़ गयी। बताया जाता है टिनशेड उड़ने से उस पर रखी ईंटे और तख्ते बुजुर्ग महिला पर गिर गयी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजन आनन-फानन घायल अवस्था में लेकर सीएचसी फूलबेहड़ पहुंचे। जहां इलाज के दौरान फुलवासा की मौत हो गयी। ...