गोपालगंज, मई 31 -- गोपलगंज। शनिवार को आई तेज आंधी-पानी के दौरान नगर थाना क्षेत्र के अमवा नकछेद गांव में एक जामुन का विशाल पेड़ झोपड़ी गिरने से उसमें सो रहे एक वृद्ध की दबकर मौत हो गई। मृतक की 65 वर्षीय जय किशुन यादव थे। परिजनों के अनुसार जय किशुन यादव दोपहर में अपनी झोपड़ी में आराम कर रहे थे। अचानक तेज हवा में उनके दरवाजे के पास खड़ा जामुन का पेड़ उखड़कर सीधे झोपड़ी पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को हटाकर शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने स्थल का जायजा लिया । परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...