मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- बोचहां। बोचहां प्रखंड के करणपुर दक्षिणी सरवानी चक गांव में शनिवार को आंधी में जीविका दीदी रंजीता देवी के सोलर पंप का पैनल और शेड क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि यह सोलर पैनल सिर्फ बिजली का स्रोत ही नहीं था, बल्कि उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा था। सोलर पंप की मदद से खेतों में सिंचाई कर परिवार का भरण-पोषण करती थी। पैनल टूटने से उनका काम पूरी तरह से ठप हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...