बागपत, मई 23 -- बड़ौली में आधी के दौरान पेड़ गिर घायल हुए रछाड़ के अजय उर्फ छोटू उम्र 24 वर्ष की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक युवक लोनी में अपने बड़े भाई अमित के साथ रोड़ी डस्ट का कार्य करता था। वहॉ से वह बुधवार की शाम अपने दोस्त निक्की को साथ लेकर बाईक से अपने घर रछाड़ गांव आ रहा था, रास्ते में आंधी आनी शुरू हो गयी। बड़ौत बागपत मार्ग पर बडोली के पास पहुचते ही इनके ऊपर एक पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे वे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। राहगीरों ने मोबाईल से रछाड़ में हादसे की जानकारी दी। जिस पर परिजन वहॉ पहुचें और उन्हें बड़ौत के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया। यहॉ चिकित्सकों ने अजय की हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। गुरुवार की रात गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पोस...