गया, मई 4 -- तेज आंधी में आमस की सांवकला पंचायत के पछियारी पिंडरा के टुन्नी यादव के करकट का घर ध्वस्त हो गया। समाजसेवी संतोष राज ने बताया कि शनिवार को आई तेज आंधी में चाचा की ईंट की दीवार गिर गयी। इसमें लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि इस हादसे में घर वाले बाल बाल बच गए। सिर्फ टुन्नी यादव को साधारण चोटें आई हैं। पुत्र नीतीश ने बताया कि क्षतिपूर्ति के लिए अंचल में आवेदन देंगे। बता दें कि शनिवार को आई तेज आंधी की वजह प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। कई लोगों की झोपड़ी व करकट के घर और दुकानें गिर गईं। गेहूं के साथ दलहन तेलहन फसलों और सब्जी की खेती को भी भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर किसान बेहद चिंतित है। बलीराम वर्मा, मनोज यादव, विनय सिंह आदि किसानों ने बताया कि फरवरी में ही तेज गर्मी पड़ने से फसलों में ठीक से दाने नहीं भर पाए...