लखीमपुरखीरी, मई 5 -- पलियाकलां। रविवार की देर शाम तेज आंधी तूफान के चलते कई स्थानों और रोडों पर पेड़ गिरने से यातायात तो बाधित हुआ ही साथ ही विद्युत व्यवस्था भी कुछ समय के लिए पटरी से उतर गई। पलिया निघासन रोड पर बोझवा के पास बीच रोड पर पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। बताया जाता है कि तेज आंधी पानी तूफान के साथ बिजली की चमक से विद्युत लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हुई। सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह पेड़ को हटवाया लाइन को जुड़वाया गया। कहीं जंपर की समस्या पर ट्रांसफार्मर को सही किया गया। बिजली विभाग की तत्परता के चलते रात में ही कई इलाकों में बिजली सप्लाई सुचारु कर दी गई। लेकिन कई जगह बड़े फाल्ट होने के कारण सप्लाई बाधित रही। बिजुआ। रविवार देर शाम आयी तेज आंधी से बसतौला स्थिति काली माता रा...