बागपत, जून 6 -- अमीनगर सराय क्षेत्र के पोइस गांव के जंगल में पन्द्रह दिन पूर्व आए तूफान से ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया। ट्रांसफार्मर नीचे गिरने से चार नलकूप ठप होने के कारण करीब दो सो बीघा फसल की सिंचाई नही हो पा रही है। किसान विभाग के चक्कर लगाकर थक चुके है किसान । सत्यप्रकाश, इंदराज, शामेसिंह, हुकूम सिंह के नलकूप के लिए 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। पन्द्रह दिन पूर्व आए तूफान की वजह से ट्रांसफार्मर नीचे गिर पड़ा जिससे चारो नलकूप ठप हो गए। किसानों ने धनोरा सिलवरनगर उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर की जानकारी दी और इसे बदलवाने की मांग की लेकिन पन्द्रह दिन बीत जाने पर भी ऊर्जा निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसानों का कहना है की ऊर्जा निगम के अधिकारी उन्हें टरकाते रहते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...