संतकबीरनगर, मई 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धनघटा क्षेत्र के सोनडीहा गांव में आंधी में टीनशेड की दीवार गिरने से दबकर भाई की जहां मौत हो गई, वहीं बहन और भांजा घायल हो गए। घायल बहन और भांजे को तो अस्पताल पहुंचा दिया, लेकिन घटना के छह घंटे बाद मलबा हटाने पर भाई का शव मिला। सूचना पर बुधवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। गोरखपुर जनपद के बेलघाट क्षेत्र के रतनपुरा के रहने वाले 30 वर्षीय सोनू शर्मा पुत्र स्वर्गीय बलजीत शर्मा की बहन नीलम की शादी धनघटा क्षेत्र के सोनडीहा गांव के सोमनाथ से हुई है। बहनोई की भांजी की 16 मई को शादी सोनडीहा से थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए सोनू शर्मा 12 मई को गुजरात से अपने घर आए थे। वह 15 मई को बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी धूमधाम से संपंन हो गई। मंगलवार को पूर्व...