रामपुर, अप्रैल 13 -- रात में तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी से शहर के कई क्षेत्रों लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण देर रात तक बिजली गुल रही। रात में ही क्षतिग्रस्त लाइन को सही कराया गया, जिसके बाद आपूर्ति सुचारू हुई। साथ ही लाइनों में फाल्ट होने पर रातभर अधिकारी-कर्मचारी लाइनों में आई खराबी को सही करने के लिए दौड़ते रहे। शहरी उपभोक्ताओं को 24 घंटे और देहात को 18 घंटे बिजली मिलने के दावों की पोल हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा ने खोल दी है। स्थिति तब रही कि 11 हजार की जर्जर लाइन, खंभों को बदलवाने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन अभी भी अधिकतर क्षेत्रों में कार्य आधे-अधूरे है। शनिवार की रात नौ बजे अचानक मौसम का रूख बदल गया। कुछ ही देर बाद बूंदाबांदी के साथ तेज हवा शुरू हो गई। हवा चलने से 11 हजार की लाइनें टूट और बिजली के खंभों पर पेड़ गिर गए। बिजली नहीं आन...