मधुबनी, अप्रैल 29 -- झंझारपुर। रविवार देर रात आयी आंधी-तूफान ने झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर भारी नुकसान पहुंचा। ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर छह सात जगहों पर पेड़ की डालियां टूट कर गिर गया। वहीं, चंदेश्वर स्थान के पास एक पेड़ की मोटी डाली टूट कर रेल लाइन के ऊपर से गुजर रही इलेक्ट्रिक तार पर गिर गया। इसके चलते न केवल झंझारपुर-लौकहा बल्कि सहरसा-सकरी रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जिसमें रविवार रात सहरसा से खुलकर दल्लिी के आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली ट्रेन नम्बर 05577 गरीबरथ स्पेशल का परिचालन पर भी असर पड़ा है। यह ट्रेन रात में झंझारपुर स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटा तक खड़ी रही। फिर सकरी तक कॉशन से चलाई गई। इसके अलावा रात में ही लहेरियासराय से सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर 63379 पैसेंजर गाड़ी करीब तीन घंटा लेट से चली। वं...