लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- जिले भर में आई तेज आंधी पानी से बिजली सप्लाई भी बेपटरी हो गयी। शहर से लेकर गांवों तक सप्लाई न मिलने से लोग बेहाल रहे। दूसरे दिन भी सप्लाई का हाल खराब रहा। शहरों में तो रात को ही सप्लाई बहाल हुई। वहीं तमाम ग्रामीण इलाके शाम तक सप्लाई के लिए बेहाल रहे। आंधी आने के दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर दो बजे तक शहर से जुड़े खीरी टाऊन में बिजली सप्लाई नहीं हो सकी। वही इससे पहले रात को आंधी आने के बाद करीब एक बजे तक शहरभर में अंधेरा रहा। इसके बाद कई इलाकों की बिजली सप्लाई बहाल हो गयी। वहीं कुछ इलाको की सप्लाई सुबह मिल सकी। सप्लाई बहाल होने वाले इलाको में ट्रिपिंग की समस्या से लोग बेहाल रहे। जिले के तमाम ग्रामीण इलाको में गुरुवार की देर शाम तक भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। विभागीय लापरवाही की वजह से औरंगाबाद और चुरईपुरवा पावर...