फिरोजाबाद, मई 22 -- थाना जसराना क्षेत्र में बुधवार की रात तेज आंधी में टिनशैड उड़कर छत पर सो रही महिला पर गिरी। जिससे महिला की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। नगला चैन सुख निवासी 35 वर्षीय मनीषा देवी पत्नी सतीश चंद्र बुधवार की रात अपनी छत पर परिवार सहित सो रही थी। उसी दौरान तेज आंधी और बारिश के दौरान एक टिनशैड कहीं से उड़कर छत पर सो रही मनीषा देवी के ऊपर गिर पड़ी। टिनशैड में लगा लकड़ी का गट्टा भी महिला के सिर में लगा। जिससे मनीषा के सिर में काफी चोट आई। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को देवर धर्मेंद्र जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के दो बेटे तथा दो बेटियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...