मधेपुरा, मई 18 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में आंधी और बारिश के कारण शुक्रवार की शाम से बाधित हुई बिजली आपूर्ति 12 घंटे बाद शनिवार को बहाल हो पायी। शुक्रवार की देर शाम आठ बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही। आंधी और बारिश के कारण पवार ग्रिड बलुआहा से भतरंधा परमानपुर, बरदाहा, मोहनपुर, जागीर, चकला, झिटकिया, बनचोलहा, पथराहा घैलाढ , इनरवा, सहित दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। बिजली बाधित रहने के कारण लोगों को घरेलू कार्यो के साथ साथ अन्य कार्य में लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण सौरभ कुमार भारती, सिद्धू झा, नवीन झा, विनय कुमार झा, ललन यादव, राजकुमार रंजन आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। भीषण गर्मी में भी रात के समय अघोषित बिजली की कटौती की जा रही...