कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर। आधी व बारिश की बीच शहर में बिजली गुल होने से हाहाकार मच गया। गुरुवार को 28 सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। श्याम नगर, कैंट समेत शहर के 13 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। कई जगह पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें उखड़ गईं। करीब 12 लाख लोगों ने बिजली संकट का सामना किया। शाम तक शहर की बिजली व्यवस्था सामान्य हो सकी। बारिश ने केस्को की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। गुरुवार सुबह शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आलूमंडी में केबल बॉक्स क्षतिग्रस्त होने से बिजली गुल हो गई। यहां दूसरे सर्किट से बिजली दी गई। इसी तरह से कैंट में बिजली का खंभा गिरने से रास्ता बंद हो गया। श्याम नगर रामपुरम् में पेड़ गिरने से बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। दादानगर, श्याम नगर, कैंट, जाजमऊ समेत कई इलाकों में बिजली के पोल टूट गए।...