रामपुर, अप्रैल 20 -- जिले में शुक्रवार की रात तेज आंधी और बारिश ने बिजली व्यवस्था को बेपटरी कर दिया। शहर क्षेत्र में करीब सात से आठ तो देहात क्षेत्रों में 12 से 14 घंटे तक बिजली गुल रही। लोगों को रात जागकर काटनी पड़ी। जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। जिले की बिजली व्यवस्था जर्जर संसाधनों पर टिकी है। इसका नतीजा है कि आंधी ने बिजली व्यवस्था को प्रभावित कर दिया। शहर में रात्रि करीब 11 बजे से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। सिविल लाइंस, गंज, शाहबाद गेट, पहाड़ी गेट उपकेंद्र में बिजली की कटौती रही। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंंधी से बिजली आपूर्ति ठप रही। देहात क्षेत्र में आंधी से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। रात्रि 11 बजे से पूरे क्षेत्र में सुबह तक विद्युत सप्लाई पूरी तरह बाधित रही । जगह-जगह विद्युत लाइन पर पेड़ गिरे हैं। विद्य...