अररिया, अप्रैल 11 -- दो दिनों तक रूक-रूककर हुई बारिश से गेहूं फसल भारी क्षति खेत और खलिहानों में गेहूं फसल भींग जाने से किसान परेशान अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में पिछले दो दिनों तक मौसम के बदले मिजाज के बीच हुई बारिश से खासकर गेंहू फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। खेत और खलिहानों में रखे गेंहू का फसल भींग गया है। गेंहू उत्पादक किसानों का कहना है कि इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। दो दिनों तक रूक-रूककर हुई बारिश ने गेंहू उत्पादक किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश के कारण गेंहू का रंग फीका पड़ जाने से अच्छी कीमत नहीं मिलेगी, वहीं पूरी तक पक चुके गेंहू का फसल भींग जाने से खेतों में भी झड़ गया है। इससे उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। दो दिनों तक रूक -रूककर हुुई बारिश के बाद शुक्रवार को धूप खिली। जिले में धूप निकलने के बाद किसान खेतों में भींगे ...