दरभंगा, अप्रैल 29 -- बेनीपुर। रविवार की रात तेज आंधी और बारिश से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेनीपुर क्षेत्र में घंटों बिजली व्यवस्था चरमरायी रही। इससे बिजली विभाग को करीब 10 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सकरी, बेनीपुर एवं बिरौल विद्युत अवर प्रमंडल क्षेत्र में तूफान व बारिश से सर्वाधिक क्षति सकरी को हुई। एक दर्जन एलटी पोल तथा केवल क्षतिग्रस्त हुए हैं। पंडौल से सकरी के बीच 33 हजार केवीए लाइन तीन घंटे तक बाधित रही। विद्युत एसडीओ सौरव कुमार ने बताया कि मेन लाइन की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। एलटी लाइन मुर्तुजापुर, राघोपुर व मोहन बढ़ियाम में सबसे अधिक क्षति हुई है। सूत्रों के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में दो किलोमीटर एलटी तार, आधा द...