बुलंदशहर, मई 17 -- जिले में आंधी-बारिश ने उपभोक्ताओं की मुसीबत बढ़ा दी। तेज आंधी-बारिश के चलते कहीं लाइन टूटने तो कहीं ब्रेकडाउन के चलते बिजली सप्लाई ठप हो गई। शहर समेत देहात क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। हालांकि आंधी-बारिश बंद होने के बाद शहर में तो सप्लाई सुचारु हो गई, लेकिन देहात क्षेत्रों में देर रात तक बिजली संकट बना रहा। पावर कॉरपोरेशन की टीम पेट्रोलिंग में जुटी रहीं। शु्क्रवार शाम को आंधी-बारिश ने बिजली गुल कर दी। बिजली के तार टूटने के साथ ब्रेकडाउन से सप्लाई प्रभावित हुई। इसके अलावा एहतियात तौर पर भी सप्लाई को बंद किया गया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि शहर में कुछ घंटे बाद ही सप्लाई को सामान्य करा दिया गया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात...