मेरठ, अप्रैल 19 -- आंधी-बारिश ने ट्रेनों की गति को भी प्रभावित कर दिया। मुरादनगर के निकट लाइन पर व्यवधान होने से दिल्ली और सहारनपुर की ओर से आने वाली कई ट्रेन लेट हो गई। वहीं लखनऊ से मेरठ आने वाली वंदे भारत जैसी सुपर फास्ट ट्रेन भी एक घंटा देरी सिटी स्टेशन पहुंची। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आंधी व बारिश के चलते सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल और शताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटा देरी से पहुंची। वहीं नई दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर के अलावा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी गाजियाबाद रोकना पड़ा। मुरादनगर के पास रेलवे लाइन पर व्यवधान होने के चलते आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन प्रभावित रही। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...