धनबाद, अप्रैल 15 -- धनबाद, हिन्दुस्तान टीम धनबाद में लगातार दूसरे दिन आंधी-बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। शाम चार बजे आसमान में छाए काले बादलों ने रात होने का एहसास कराया। इसी बीच तेज हवाओं की रफ्तार के साथ बारिश शुरू हुई तो साथ-साथ ओले पड़ने लगे। बारिश का सीधा असर धनबाद की बिजली व्यवस्था पर पड़ी। शहर से लेकर झरिया, कतरास और भूली में शाम चार बजे से बिजली गुल हो गई। जगह-जगह पेड़ की डालियां टूटकर बिजली तार को नुकसान पहुंचाया। धनबाद के कई इलाकों में देर रात तक बिजली सामान्य नहीं हो पाई थी। सोमवार को शाम चार बजे से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ। हल्की बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाने लगे। बादल इतने घने और काले थे कि दिन में ही रोशनी पूरी तरह से खत्म हो गई। लोग वाहनों में लाइट जलाकर चलने लगे। लगभग एक घंटे की आंधी-बारिश से शहर अस्त-व्यस्...