पीलीभीत, मई 5 -- रविवार में दिनभर उमस और गर्मी के बाद शाम पांच बजे अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवा के बाद आंधी आने से गर्मी से राहत मिली। इसके बाद शहर समेत देहात क्षेत्रों में बारिश हुई और बिलसंडा में ओले भी गिरे। बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ। शहर में लगभग आधे घंटे तक बारिश हुई। मौसम का मिजाज यूं तो पिछले कई दिनों से बदल रहा था। आसमान में बादल उमड़ घुमड़ रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। रविवार सुबह से आसमान में बादल तो छाए हुए थे, लेकिन बीच-बीच में निकल रही धूप के कारण काफी उमस हो रही थी। रविवार शाम तेज बादल उमड़ने के साथ ही बिजली चमकने लगी। पांच बजे ही अंधेरा सा छाने लगा। तेज हवा के साथ आंधी आ गई। साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट होने लगी। इसके बाद बरसात शुरू हो गई। हाला...