संभल, मई 25 -- जनपद में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार देर रात तेज आंधी और गरज के साथ हुई बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने और फसलों के नुकसान होने से लोग परेशान भी नजर आए। कुछ स्थानों पर रात में बिजली कड़कने से घरों में लगे बिजली के उपकरण फुंक गए। रविवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री व न्यूनतमा तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शनिवार की देररात में आचनक मौसम बदलने लगा। तेज हवा के साथ गरज-चमक और तेज आंधी ने कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद शुरू हुई हल्की से मध्यम बारिश, जो सुबह तक रुक-रुक कर होती रही। बारिश के बाद सोमवार को सुबह का मौसम बेहद सुहावना और ठंडा रहा। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। जिससे लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ और बाजारों व सड़...