मेरठ, मई 22 -- मेरठ/मोदीपुरम। बुधवार को पूरे दिन गर्मी झेलने के बाद शाम बदले मौसम ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज आंधी और गरज के साथ आई बारिश ने मौसम को बदल दिया है। वहीं शास्त्रीनगर, गढ़ रोड से लेकर रुड़की रोड तक दर्जनों यूनिपोल, होर्डिंग सड़क और बिजली के तारों पर गिर गए। गंगानगर में एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। देर रात तक रास्ते जगह-जगह अवरुद्ध हो गए। बुधवार रात आठ बजे आसमान पर काले बादल छाए और तेज गरज के साथ आंधी शुरू हो गई। फिर तेज बारिश होने लगी। बिजली की चमक इतनी ज्यादा थी कि आसमान में तड़तड़ाहट होने लगी। बारिश और तेज आंधी के कारण शहर में जहां-तहां पेड़ गिरे तो यूनिपोल और होर्डिंग तो पत्ते की तरह सड़क पर धड़ाम से गिर गए। शास्त्रीनगर में ई ब्लाक पुल पर बड़ा सा होर्डिंग बीच सड़क पर गिर गया। इस कारण एक तरफ का ट्रैफिक अवरुद्ध हो...