बागपत, मई 25 -- तेज तूफान के साथ आई बारिश के कारण आमजन को काफी नुकसान पहुंचा है। आम के बागों में नुकसान हुआ है। जबकि गांगनौली गांव में एक मकान की छत गिरने से लाखों रुपए की कीमत का सामान दबकर नष्ट हो गया। वहीं बारिश से भठ्ठा मालिकों को ईंट नष्ट होने नुकसान हुआ है। शनिवार देर रात जहां तेज तूफान से बामनौली, दोघट, बेगमाबाद गढ़ी, मांगरौली आदि स्थानों पर आम के बागों को नुकसान पहुंचा है तूफान में कच्चा आम झड़कर नीचे गिर गया। वहीं गांगनौली गांव निवासी नरेश पुत्र हरपाल के मकान की छत भर भराकर गिर गई। छत के मलबे के नीचे दबकर बाइक,बर्तन,भूसा, खल चोकर,अनाज आदि सामान दबकर नष्ट हो गया। बताया कि छत में बना सीमेंट का बीम टूटकर छत गिरी है। ग्रामीणों ने छत गिरने से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है। वहीं क्षेत्र में भट्टा मालिकों बारिश अधिकग नुकसान हुआ है। ब...