बांका, जुलाई 16 -- कई जगहों पर गिरे पेड़ बौंसी। निज संवाददाता सोमवार देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज आंधी की वजह से बगडुंबा के समीप 33 केवीए तार पर एक पेड़ गिर गया। इस वजह से बौसी फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। रात 3 बजे से ही विद्युत आपूर्ति पूरे प्रखंड में बाधित हो गई। मंगलवार की सुबह से बारिश की वजह से विद्युत कर्मियों को कम करने में परेशानी हुई। वन विभाग के कर्मियों के द्वारा उक्त पेड़ को काटकर हटाया गया। इसके बाद भी 33 केवीए में कई जगहों पर फॉल्ट रहा। जे ई राहुल कुमार ने बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद विद्युत ठीक कर दिया गया और आपूर्ति बहाल कर दी गई। तेज तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ बिजली के तार पर गिर गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...