हाथरस, जून 18 -- कई स्थानों पर 33 हजार केवीए व 11 हजार केवीए की लाइनों में हुए फॉल्ट बिना बिजली के कामकाज हुआ प्रभावित, लोगों ने झेली परेशानी हाथरस। मंगलवार की शाम को आई आंधी बारिश से जिलेभर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। शहर से देहात तक 33 हजार केवीए व 11 हजार केवीए की लाइन में फॉल्ट हो गए। इस कारण कई घंटै तक बिजली संकट रहा। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। लोगों को उमसभरी गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जून माह में गर्मी के तेवर तल्ख हो रहे हैं। वहीं बिजली भी उपभोक्ताओं के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। कभी दिन में ताो कभी रात में बिजली गुल हेाना आम बात हो गई है। इसे लेकर लोगों में गुस्सा है। मंगलवार की शाम को पांच बजे करीब आसमान में बादल छाने के साथ तेज आंधी आई। इसी क...