बागपत, मई 25 -- जिलेभर में रविवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के चलते बिजली लाइनों में फाल्ट बन गए, जिसके चलते करीब चार घंटे तक समूचे जिले की बिजली गुल रही। वहीं, रविवार की दोपहर तक 140 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी रही। जिसके चलते लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। रविवार की दोपहर बिजली विभाग के लाइनमैनों ने फाल्ट दुरूस्त कराते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कराई। जिलेभर में रविवार की सुबह करीब डेढ़ बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। आंधी-बारिश शुरू होते ही बिजली लाइनों में फाल्ट बन गए। कुछ स्थानों की बिजली विभागीय अधिकारियों के आदेश पर काटी गई, जिससे लाइनों को फाल्ट से बचाया जा सके। बागपत, बड़ौत और खेकड़ा कस्बे के साथ ही समूचे जिले की बिजली आपूर्ति चार घंटे गुल रही। वहीं, बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मरों में फाल्ट बनने के कारण 140...