अमरोहा, मई 26 -- बुधवार शाम आई तेज आंधी-बारिश के बाद चौथे दिन रविवार सुबह तड़के में तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश से शहरी-ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। हालांकि, बिजली अफसरों के मुताबिक आंधी-बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बिजलीघरों में पानी घुसने और लोकल फाल्ट की वजह से आपूर्ति संबंधी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शहरी-ग्रामीण क्षेत्र में सात घंटे आपूर्ति बंद रही। सबसे ज्यादा गुलड़िया और नौगावां सादात बिजलीघर की आपूर्ति 12 घंटे तक बंद रही। इस दौरान लोगों को पेयजल की परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह तड़के में करीब चार बजे आई तेज आंधी के साथ बारिश शुरू होते ही शहरी-ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। बुधवार शाम आई तेज आंधी-बारिश के बाद चौथे दिन फिर से आपूर्ति बाधित होने के चलते शहरी-ग्रामीण आबादी को परेशानी...