बलरामपुर, अप्रैल 10 -- बलरामपुर। बुधवार रात व गुरुवार को तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से जहां एक ओर गेहूं की फसल व सब्जी उत्पादन का खासा नुकसान हुआ है वहीं दूसरी ओर जिले भर की वद्यिुत आपूर्ति भी बाधित रही। आकाशीय बिजली गिरने से महराजगंज तराई क्षेत्र के मर्जिापुर गांव मे दो मवेशियों की मौत हो गई। जबकि तेज आंधी में पेड़ गिरने से हर्रैया क्षेत्र में एक भैस की दबकर मौत हुई है। गुरुवार दोपहर तक रुक रुककर बारिश होती रही। जिससे जनजीवन भी प्रभावित रहा। जिला मुख्यालय सहित विभन्नि क्षेत्रों में देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। कई जगह मुख्य मार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित रहा। किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं। शुक्रवार तक मौसम खराब रहने की बात विशेषज्ञों ने कही है। बुधवार रात दस बजे के करीब मौसम ने अचानक करवट ले ली। धूल भरी तेज आंध...