धनबाद, मई 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर में शनिवार की शाम आई आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था एक बार फिर धराशायी हो गई। हवा की तेजी के साथ पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। कहीं केबल पंक्चर हो गया तो कहीं तेज हवा के झोंकों को बिजली का तार बर्दाश्त नहीं पाया और टूटकर गिर गया। हीरापुर, भूली, सरायढेला आदि क्षेत्रों में देर रात तक बिजली गुल रही। बता दें कि शाम चार बजे आंधी-बारिश के चलते पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बैंकमोड़, पुराना बाजार, बरमसिया, हीरापुर, सरायढेला, बरटांड़, पुलिस लाइन, हाउसिंग कॉलोनी, धैया और मेमको मोड़ समेत पूरे शहर में अंधेरा छा गया। बारिश रुकने के बाद कुछ इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई, लेकिन हीरापुर, भूली और बिग बाजार जैसे क्षेत्रों में देर रात तक बिजली नहीं लौट थी। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार हीरापुर में केबल...