मेरठ, मई 3 -- गर्मी और उमस से जूझ रहे मेरठ सहित वेस्ट यूपी में शुक्रवार को मौसम की करवट ने बड़ी राहत दे दी। सुबह पांच बजे से ही आसमान में छाए बादलों ने धीरे-धीरे बरसना शुरू किया और फिर दो घंटे जमकर बरसे। मेरठ में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी और सुबह 8.30 बजे तक हुई 27.8 मिमी बारिश से मेरठ में तापमान धड़ाम से गिर पड़ा। गुरुवार के सापेक्ष दिन में 6.5 एवं रात में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। इससे दिन-रात का तापमान सामान्य से क्रमश: 8.9 एवं दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। शुक्रवार बीते 46 दिन में सबसे ठंडा रहा। बारिश से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ और एक्यूआई 90 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में है। दिन में तापमान पहुंचा 29 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को मेरठ में दिन का तापमान 29 एवं रात का 19 डिग्री से...