सोनभद्र, मई 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में तापमान में उतार चढ़ाव का क्रम जारी रहा। शनिवार को सुबह तेज धूप से लोग बेहाल रहे। शाम को आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आंधी से रेणुकूट में पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं रेणुकूट और विण्ढमगंज में आंधी से बिजली के तारों और खंभों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश के बाद उमस बढ़ गई, जिससे लोग शाम को उमस से बेचैन देख गए। सोनांचल में शनिवार को एक बार फिर मौसम ने करवट लिया। सुबह तेज धूप के कारण जहां तपिश अधिक रही, वहीं दोपहर बाद दक्षिणांचल के कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश से तापमान गिर गया। मौसम विभाग के प्रेक्षक राजन सिंह के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 42.4 और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं शनिवार की दोपहर बाद दक्षिणांचल के रेणुकूट और विण्ढमगंज इला...